कोलकाता: राज्य में डेंगू का प्रकोप अब भी बदस्तूर जारी है. तीन और डेंगू मरीजों की मौत हो गयी है. पुरुलिया में एक और दुर्गापुर में दो लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के 237 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 3438 हो गयी है.
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ विश्व रंजन सत्पथी ने गुरुवार को बताया कि पुरुलिया में एक व दुर्गापुर में दो लोगों की डेंगू से मौत होने सूचना है. पुरुलिया के चंद्राणी राय (47) को डेंगू के लक्षणों के साथ जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उधर, बर्दवान जिले के दुर्गापुर में उर्मिला सिंह और आनंद शर्मा की मौत हो गयी. आनंद शर्मा वार्ड नंबर 30 के रहने वाले थे. वह कई दिनों से डेंगू की चपेट में थे.