17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 % पंचायत सरकार भवन अधूरे

कैसे पूरा हो सकेगा ग्राम स्वराज का सपना 5 साल में 20 प्रतिशत भवनों का ही हो सका है निर्माण सीवान : सरकार भले ही पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने के लाख दावे कर ले, लेकिन यह फेल होते नजर आ रहा है. इसका एक नमूना है कि जिले में प्रस्तावित 50 पंचायत सरकार […]

कैसे पूरा हो सकेगा ग्राम स्वराज का सपना
5 साल में 20 प्रतिशत भवनों का ही हो सका है निर्माण
सीवान : सरकार भले ही पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने के लाख दावे कर ले, लेकिन यह फेल होते नजर आ रहा है. इसका एक नमूना है कि जिले में प्रस्तावित 50 पंचायत सरकार भवनों में से मात्र 10 भवनों का ही निर्माण कार्य पूरा कर हस्तांतरित किया जा सका है.
पांच सालों में यह उपलब्धि विभाग एवं सरकार के संवेदनशीलता एवं पंचायती राज के प्रति उसके सोच एवं रुख को काफी हद तक स्पष्ट करने के लिए काफी है. ऐसे में राष्ट्रपिता के ग्रामीण स्वराज के सपने को पूरा किया जा सकेगा. इसका अंदाजा सहज ही लग जाना काफी है.
50 पंचायत सरकार भवन का होना है निर्माण : जिले की 293 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है. पंचायत सरकार भवन तीन मंजिला बनना है, जो 6 पंचायतों का संयुक्त मुख्यालय होगा. जो मिनी प्रखंड कार्यालय के रूप में कार्य करेगा. यहां 6 पंचायतों के पंचायत सचिव, पीआरएस, विकास मित्र आदि का संयुक्त मुख्यालय होग.
6 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त कार्यालय होगा. यहां आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था होगी जहां आय, जाति, जन्म, मृत्यु, दाखिल खारिज आदि के लिए आवेदन किया सकता है. इन प्रखंडों के लोगों को अब प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन इसके निर्माण के लिए धीमी गति से इसपर ग्रहण लगा हुआ है.
50 में से 10 का निर्माण कार्य ही पूर्ण : पंचायत सरकार भवन के निर्माण की प्रक्रिया 2011 में हीं शुरू हुई. लेकिन इसका निर्माण धीमी गति से चल रहा है. तभी तो पांच वर्ष की अवधि में अब तक मात्र 10 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसका हस्तांतरण किया जा सका है. कार्यप्रमंडल संख्या 1 एवं 2 द्वारा जिला में पंचायत सरकार भवन का निर्माण काराया जाना है. बड़हरिया प्रखंड में चार पंचायत सरकार भवनों का हस्तांतरण हुआ है.
वहीं सीवान सदर के चनदौर, दरौंदा के रमसापुर, हुसैनगंज के मचकना, जीरादेई के चंदौली गंगौली, आंदर के सहसरांव व लकड़ी नबीगंज के पड़ौली पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण कर उसका हस्तांतरण हो सका है. वहीं, सिसवन के रामगढ़ पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. विभाग के अनुसार कई भवनों का संरचना निर्माण कार्य पूर्ण कर प्लास्टर जारी है. कई जगह निर्माण कार्य प्रगति पर है. विवाद होने पर नया प्रस्ताव भी मंगाया गया है. विवाद के कारण पांच स्थानों पर निर्माण कार्य बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें