विदित हो कि पिछले वर्ष नगर पर्षद क्षेत्र में कई डेंगू के मरीज पाये गये थे. बावजूद इसके नगर पर्षद द्वारा डेंगू के प्रकोप का रोकथाम व बचाव की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं.
Advertisement
वर्षों से खराब पड़ी है फॉगिंग मशीन, मच्छरों से निजात दिलाने में नप उदासीन
मधुपुर: नगर पर्षद में शहर वासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए लाखाें की फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई. लेकिन कई वर्षों से फॉगिंग मशीन खराब होकर बेकार पड़ी है. इन दिनों शहर में मच्छरो का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लेकिन नप द्वारा न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा […]
मधुपुर: नगर पर्षद में शहर वासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए लाखाें की फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई. लेकिन कई वर्षों से फॉगिंग मशीन खराब होकर बेकार पड़ी है. इन दिनों शहर में मच्छरो का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लेकिन नप द्वारा न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, न ही फॉगिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है.
शहरी क्षेत्र में 22 वार्ड में जिसमें करीब 70 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं. साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरे का अंबार है. नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कई इलाकों में जल-जमाव से डेंगू जैसी जान लेवा बीमारी अपना पांव पसारने को तैयार है. लेकिन नप द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement