घाट से बालू उठाने के क्रम में बिरनियां निवासी नरेश रमानी, मंगल रमाणी, अरूण दास, अशोक दास व बदरूद्दीन अंसारी घाट पर आकर रंगदारी की मांग करने लगा. रंगदारी देने से इनकार करने पर उक्त पांचों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
साथ ही पाॅकेट से 2500 रुपये निकाल लिया. यह भी आरोप लगाया कि प्रतिदिन एक हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि रंगदारी नहीं देते हो तो जान से मार देंगे. घटना को लेकर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है.