Advertisement
उपकारा में बहनें पहुंची तो रिमांड होम में भाई
पटना सिटी : रक्षाबंधन का त्योहार उपकारा पटना सिटी, राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह व निशांत गृह के साथ बाल सुधार गृह में भी गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. राजकीय उत्तर रक्षा गृह बंद संवासिनों से राखी बंधवाने के लिए आधा दर्जन भाई विभिन्न जगहों से पहुंचे. गृह की अधीक्षिका संगीता सिन्हा […]
पटना सिटी : रक्षाबंधन का त्योहार उपकारा पटना सिटी, राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह व निशांत गृह के साथ बाल सुधार गृह में भी गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. राजकीय उत्तर रक्षा गृह बंद संवासिनों से राखी बंधवाने के लिए आधा दर्जन भाई विभिन्न जगहों से पहुंचे. गृह की अधीक्षिका संगीता सिन्हा के आदेश पर राखी बंधवाने आये भाइयों को राखी कैंपस में बंधवाया गया. वहीं , बालिका निशांत गृह में रहनेवाली बालिकाओं से अधिकारियों, निशांत गृह के कर्मियों ने राखी बंधवायी.
इधर, बालक सुधार गृह व उपकारा पटना सिटी में बहनों की टोली भाई को रक्षा सूत्र में बांधने के लिए पहुंची थी. विशेष व्यवस्था के तहत बहनों को भाइयों से मिलने की अनुमति दी गयी थी.उपकारा पटना सिटी में भी बंदियों को राखी बांधने के लिए बहनों की टोली सुबह से आती रही. हालांकि, मुलाकात के निर्धारित समय बीतने के बाद भी करीब आधा दर्जन बहनों को राखी बांधने की अनुमति दो घंटे के इंतजार के बाद दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement