बागपत :उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के गौसपुर गांव में पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कर कथित रूप से गोवंशीय पशु का करीब डेढ़ क्विंटल मांस बरामद करके एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर इलाके में तनाव है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीज-उल-हक ने आज यहां बताया कि सूचना पर पुलिस ने गत मंगलवार को सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र स्थित गौसपुर गांव निवासी नाजिम के मकान पर छापा मारकर करीब डेढ़ कुंतल संदिग्ध गोमांस तथा खून से सने चाकू और चापड़ इत्यादि बरामद किये.
दो गिरफ्तार, तीन और की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वकीला :60: तथा उसके पड़ोसी तालिब :22: को गिरफ्तार किया है. उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है. अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हक के अनुसार बरामद मांस के नमूने लेने के बाद उसे जमीन में दबा दिया गया. उनके मुताबिक पशु चिकित्सकों को संदेह है कि वह गाय या गोवंशीय पशु का मांस है. इस बीच, घटना की सूचना पर बजरंग दल समेत हिन्दू संगठनों में गहरा आक्रोश है. बजरंग दल के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम बहुल गौसपुर गांव पहुंचकर गोवध के खिलाफ नारेबाजी की. हालात के मद्देनजर इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस से बजरंग दल ने की अपील
बजरंग दल नेताओं ने इस संबंध में आज पुलिस अफसरों से मुलाकात करके गोवध की घटनाओं पर कड़ाई से काबू पाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिले में इससे पहले भी गोवध की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस गोकशी में लिप्त लोगों के साथ सख्ती से पेश नहीं आ रही है. अगर ऐसी घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया तो आंदोलन किया जायेगा.