पटना : बिहार में पटना स्थित दानापुर थाने के गोलापर मुहल्ले में बुधवार की शाम अपराधियों ने भाजपा नेता अशोक जायसवाल (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह भाजपा के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे. अपराधियों ने घर के सामने ही उन्हें गोली मार दी. घायल अशोक को गंभीर हालत में सगुना मोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया़ घटना के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को दानापुर बंद बुलाया है.
पुलिस ने दो भाइयों को हिरासत में लिया है. मृतक के बेटे गुंजन ने रोते हुए बताया कि शाम करीब छह बजे पिताजी घर के सामने ज्ञानी राय के मकान में संजय की थोक चावल दुकान में बैठे थे़ इसी दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने उनके सीने व पेट में चार गोलियां मार दीं. इसके बाद सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग गये. पिताजी खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उठा कर तुरंत सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी सत्य प्रकाश व डीएसपी राजेश कुमार घटनास्थल व सगुना मोड़ निजी अस्पताल पहुंच कर घटना की
जानकारी ली़
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद गोलापर मुहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया है़ घटना की सूचना मिलने के बाद गोलापर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इधर केंद्रीयच ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, विधायक आशा सिन्हा व संजीव चौरिसया, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, हरेंद्रप्रताप समेत कई भाजपा नेताओं ने पहुंच कर मृतक की पत्नी किरण देवी व परिजनों को सांत्वना दी़
बड़ा बेटा बोला, भाई की शादी के विवाद में हुई हत्या
इस मामले में पुलिस ऋषिदेव सिंह व उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ मृत भाजपा नेता अशोक जायसवाल के बड़े बेटे गुंजन ने कहा कि छोटा भाई गोलू दो माह पूर्व शादी के नीयत से नासरीगंज निवासी ऋिषदेव सिंह की बेटी को लेकर भाग गया था़ इस पर ऋषिदेव ने छोटे भाई गोलू, पिता अशोक जायसवाल व मां किरण देवी समेत मुझे भी नामजद किया था़ मुझे, पिता व मां काे कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. गोलू काे जमानत नहीं मिली है. उसने बताया कि इसी विवाद को लेकर ऋषिदेव सिंह अपने समर्थकों के साथ आये और मेरे पिता को गोली से छलनी कर मार डाला़ मृत अशोक की पत्नी किरण देवी भी रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि ऋषिदेव हमर पिता को हत्या कर देलक.
थानाध्यक्ष ने जाति वाद कर मेरे पिता को मरवा दिया : गुंजन
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हत्या से पूरा नगर गमगीन हो गया है़ वहीं, मृतक की छोटी बहन रेणु शरण रोते हुए कह रही थीं कि अब केकरा बांधेवे राखी भईया़ रोते-रोते बार-बार अचेत हो जा रही थी़ं कह रही थी कि हर साल राखी बंधने अपने भाई अशोक को आती थी़ रोते हुए कह रही थी कि दानापुर पुलिस हमर भाई के हत्या कर देलक.
वहीं, मृतक के पुत्र गुंजन ने कहा कि ऋषिदेव व उसके पुत्र समेत अन्य ने मिल कर हमारे पापा की गोली मार कर हत्या कर दी. पापा के कौन गलती हलक कि ऋषिदेव व ओकर बेटवा हमर पापा के हत्या कर देलक. रोते हुए गुंजन ने बताया कि दस दिन पूर्व पापा ने थाना में लिखित सूचना दी थी कि ऋषिदेव व उसके पुत्र उनकी हत्या कर देंगे, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थानाध्यक्ष ने जातिवाद कर मेरे पापा की हत्या करवा दी.
गुंजन ने बताया कि ऋषिदेव ने अपनी पुत्री को नाबालिग बताया था़, तो हमारे पापा ने बालिग का प्रमाणपत्र बनाया था और कोर्ट में लड़की ने न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दिया था कि अपने पति के साथ रहेगी. इस पर पापा ने गोलू व उसको दिल्ली भेज दिया था़ इसी को लेकर ऋषिदेव व उसके पुत्र ने मेरे पापा की हत्या कर दिया है़ रोते-बिलखते हुए गुंजन यह सब कह रहा था अपने बड़े पिता अमर जयसवाल से. अब कौन हम दोनों भाई व मां के देखभाल करतई़ कौन गोलापर बड़ी देवी की प्रतिमा स्थापित करतई़
गुंजन ने बताया कि मेरे पिता अशोक गोलापर राम -जानकी मंदिर में वर्षों से व्यापार मंडल संघ के बैनर तले बड़ी दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करते थे. उसने बताया 2010 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे़
थानाध्यक्ष और डीएसपी के खिलाफ लगे नारे
हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह और डीएसपी राजेश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह पर जातिवाद का आरोप लगाया. आरोप है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय थानाध्यक्ष गोलापर मृतक के घर के पास पुलिस बल के साथ खड़े थे. खास बात यह है कि घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कुमार को अपने कार्यालय से सगुना मोड़ स्थित हाइटेक अस्पताल पहुंचने में डेढ़ घंटे लगा गया़ वहीं, विधायक संजीव चौरसिया समेत भाजपा नेताओं ने कहा कि घटना के विरोध में गुरुवार को दानापुर बंद रहेगा़
नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है: रामकृपाल
दानापुर. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है़ उन्होंने कहा कि सरेशाम अपराधियों ने भाजपा नेता अशोक जायसवाल को घर के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया़ पुलिस सूचना के काफी देर बाद पहुंची है़ उन्होंने भाजपा नेता अशोक के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है़ उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है़ं पुलिस कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है़
विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि अशोक जयसवाल ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि मेरी हत्या हो सकती है. इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की़ विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि थानाध्यक्ष अगर समय पर कार्रवाई करते तो आज भाजपा नेता की हत्या नहीं होती़ उन्होंने डीजीपी से उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है. भाजपा नेता व स्थानीय व्यवसायियों ने गुरुवार को भाजपा नेता की हत्या के विरुद्ध में दानापुर बंद करने की अपील दुकानदारों से की है.