सेन्हा थाना अंतर्गत कल्हेपाट स्थित निजी विद्यालय में 15 अगस्त को कक्षा एक के छात्र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, किस्को प्रखंड की देवदरिया पंचायत अंतर्गत खड़िया निवासी गोपाल तुरी का पुत्र (आठ) एक वर्ष से हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. 15 अगस्त को उसकी मौत हो गयी. आनन -फानन में डॉक्टर से बिना जांच कराये विद्यालय प्रबंधन ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया आैर अभिभावक को बुला कर घर भेज दिया.
विद्यालय की संचालिका राधा तिर्की ने बताया कि 15 अगस्त को बच्चे को खांसी आयी थी. विद्यालय सेविका ने पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन उसने पानी नहीं पिया. आसपास के कुछ लोगों ने जांच की आैर बताया कि बच्चा मर चुका है. घरवाले को सूचित कर बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को साैंप दिया गया.