17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्यांगविल डैम का फाटक खुला, बाढ़ का खतरा

जमशेदपुर: लगातार बारिश होने के साथ ही बुधवार रात साढ़े 10 बजे ओड़िशा ब्यांगविल डैम का दो फाटक खोल दिया गया. इसकी सूचना ओड़िशा ब्यांगविल डैम प्रशासन से पूर्वी सिंहभूम आपदा प्रबंधक नोडल पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार को दिया है. जानकारी के मुताबिक ब्यांगविल डैम से करीब 41 क्यूबिक फीट प्रतिसेकेंड (क्यूसेक) पानी छोड़ा […]

जमशेदपुर: लगातार बारिश होने के साथ ही बुधवार रात साढ़े 10 बजे ओड़िशा ब्यांगविल डैम का दो फाटक खोल दिया गया. इसकी सूचना ओड़िशा ब्यांगविल डैम प्रशासन से पूर्वी सिंहभूम आपदा प्रबंधक नोडल पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार को दिया है. जानकारी के मुताबिक ब्यांगविल डैम से करीब 41 क्यूबिक फीट प्रतिसेकेंड (क्यूसेक) पानी छोड़ा गया है. डैम का पानी गुरुवार सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच जमशेदपुर पहुंचेगा. इससे नदी तटीय निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है.

दूसरी अोर चांडिल सुवर्णरेखा डैम का पांच फाटक खोलने के कारण सुवर्णरेखा नदी में पहले से पानी भरा हुआ है. ओड़िशा डैम के पानी आने से नदी के तटीय इलाकों में तबाही ज्यादा की आशंका है. इधर, रात 10 बजे तक सुवर्णरेखा नदी अौर खरकई नदी में खतरे की निशान के करीब तक जलस्तर पहुंच गया था.

बाढ़ की आशंका कोे लेकर स्लुइस गेट बंद किया, जल भराव की स्थिति. सुवर्णरेखा नदी अौर खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने अौर लगातार बारिश व बाढ़ की आशंका को लेकर बागबेड़ा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, रामनगर, श्यामनगर, हाड़गोदाम, सोनारी, मानगो के नदी तटीय इलाकों के सभी सुलुइस गेट बंद कराया गया है. हालांकि शहर के तमाम सुलुइस गेट बंद होने के कारण छोटे-बड़े नालियों का पानी स्लुइस गेट के समीप जल भराव वाली स्थित पैदा हो गयी है. इससे भी निचले इलाके के घर प्रभावित हो गये हैं.
रात आठ बजे जिला प्रशासन ने एनाउंसमेंट कराया. जिला प्रशासन की बाढ़ की आशंका को लेकर मानगो अौर जमशेदपुर अक्षेस के नदी तटीय इलाके में बुधवार रात करीब आठ बजे एनांउसमेंट कराया.
खासकर निचले इलाकों को समय रहते खाली करने अौर ऊंचाई में सुरक्षित बाढ़ राहत केंद्र में जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं बागबेड़ा इलाके में जनप्रतिनिधियों को बस्ती में अलर्ट का संदेश फैलाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष
बाढ़ की आशंका को लेकर सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना ने 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्ष खोला है, इसमें हर घंटे सुवर्णरेखा व खरकई के जलस्तर का निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन के अलावा राज्य मुख्यालय को जलस्तर की रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें