12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला : पिंडदान के लिए सुविधा, www.bstdc.gov.in पर करें ऑनलाइन बुकिंग

9472238017 और 9708066612 पर कॉल कर भी करा सकते हैं बुकिंग पटना : हिंदू धर्मावलंबियों को पितृपक्ष के मौके पर पिंडदान कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है. इसके माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोग भी घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा कर स्पेशल पैकेज ले सकेंगे. इस […]

9472238017 और 9708066612 पर कॉल कर भी करा सकते हैं बुकिंग
पटना : हिंदू धर्मावलंबियों को पितृपक्ष के मौके पर पिंडदान कराने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है. इसके माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोग भी घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा कर स्पेशल पैकेज ले सकेंगे. इस स्पेशल पैकेज में ठहरने, खाने-पीने, पूजा सामग्री के साथ पंडा को दान तक की सुविधाएं शामिल हैं.
15 से 30 सितंबर तक पितृपक्ष मेला
पितृपक्ष मेला 15 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा. पर्यटन निगम ने इस पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है. अभी तक बीस से अधिक पर्यटकों ने बुकिंग करायी है. इनमें अधिकांश दक्षिण भारत के पर्यटक हैं.
विदेशों से इस पैकेज टूर के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है. पिछले साल पिंडदान पैकेज टूर के तहत 250 पर्यटकों ने पिंडदान किया था. इनमें पचास से अधिक पर्यटक विदेश थे. पैकेज टूर के प्रबंधक गजेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्पेशल पैकेज की सुविधा पटना और गया पर्यटकों को मिलेगा. कोई भी पर्यटक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट www.bstdc.gov.in पर बुकिंग करा सकते हैं और 9472238017 और 9708066612 पर कॉल कर भी बुकिंग करा सकते हैं.
पिंडदान का क्या है महत्व
सनातन हिंदू धर्मावलंबियों के लिए गया का महत्व भारत में ही नहीं विश्व में अद्वितीय है. पितरों को पिंडदान के लिए इतना पवित्र एवं धार्मिक स्थान दूसरा नहीं है. हिंदुओं के अपने पितरों के निमित्त पिंडदान करने के लिए विष्णु नगरी गया एक बार आना अति पवित्र माना गया है. पिंडदान के लिए सही समय आश्विन कृष्ण पक्ष जिसे पितृपक्ष के नाम से जाना जाता है.
एक नजर दर पर
पटना से पुनपुन (एक दिन)
एक व्यक्ति 8174
दो व्यक्ति 9552
चार व्यक्ति 14864
पटना-गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा – पटना (एक रात दो दिन)
एक व्यक्ति 10428
दो व्यक्ति 12760
चार व्यक्ति 20456
गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा-गया (एक रात दो दिन)
एक व्यक्ति 11407
दो व्यक्ति 13739
चार व्यक्ति 21118
गया से गया (एक दिन )
एक व्यक्ति 8651
दो व्यक्ति 10347
चार व्यक्ति 15500
गया से गया (एक दिन)
एक व्यक्ति 7697
दो व्यक्ति 9075
चार व्यक्ति 13592
पैकेज की विशेषताएं
कोई भी पर्यटक पटना या गया हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन पर इस पैकेज के माध्यम से आते हैं, तो उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
पैकेज में ठहरने तथा खाने-पीने की व्यवस्था भी शामिल है.पैकेज में पिंडदान से संबंधित पूजा की आवश्यक सामग्री एवं पंडा का दान भी शामिल है.एक दिन के पैकेज में बोधगया तथा एक रात दो दिन के पैकेज में राजगीर, नालंदा तथा पावापुरी का परिदर्शन भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें