आरा : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन और बासा की संयुक्त बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ विजय कुमार सिंह ने की. बैठक में चिकित्सक एसबी सिंह की हत्या, चिकित्सकों से रंगदारी मांगने एवं जोकीहाट में चिकित्सक से अभद्र व्यवहार के मुद्दे पर विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को सरकारी व निजी सभी अस्पताल बंद रहेंगे.
चिकित्सकों ने डॉ एसबी सिंह की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, वक्ताओं ने चिकित्सकों से रंगदारी मांगने तथा जोकीहाट में अभद्र व्यवहार करने की भर्त्सना की. बैठक में कहा गया कि अगर सरकार हत्यारों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं देती है, तो 25 अगस्त को पटना में चिकित्सक रैली निकालेंगे.