लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लोकायुक्त एवं उप-लोकायुक्त के विशेष प्रतिवेदनों पर राज्य सरकार द्वारा की गयी या फिर प्रस्तावित कार्यवाही के साथ अपना और सूबे के मुख्य सचिव का स्पष्टीकरण-ज्ञापन जल्द उपलब्ध कराने को कहा है. राजभवन द्वारा आज यहां जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश लोकायुक्त तथा उप-लोकायुक्त अधिनियम की धारा-12(7) के तहत अब तक भेजे गये 52 विशेष प्रतिवेदनों पर पिछली 31 जुलाई तक सिर्फ दो मामलों पर राज्य सरकार ने स्पष्टीकरण-ज्ञापन उपलब्ध कराएं हैं.
नाईक ने लिखा अखिलेश यादव को पत्र
नाईक ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश लोकायुक्त तथा उप-लोकायुक्त अधिनियम 1975 के तहत लोकायुक्त संस्था को मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों तथा लोक-सेवकों द्वारा अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करने, अवैध सम्पत्ति अर्जित करने, लोक सम्पत्ति को निजी हित में उपयोग लाने की शिकायतों की जांच करने तथा कुशासन समाप्त कर लोक जीवन में शुचिता तथा सुशासन को सबल बनाने के उद्देश्य से गठित किया गया है.
राजभवन से जारी हुआ पत्र
उन्होंने खत में कहा कि मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों तथा लोक-सेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद लोकायुक्त द्वारा राज्य सरकार को भेजी गयी जांच रिपोर्ट पर लंबे समय तक कार्यवाही ना किये जाने से और राज्यपाल को भेजे गये विशेष प्रतिवेदन पर भी कार्यवाही ना किये जाने से लोकायुक्त तथा उससे सम्बन्धित कानून का उद्देश्य ही विफल हो जाता है.