ब्रिटेन में रहने वाली ब्यूटीशियन सामिया शाहिद की हत्या उनके पूर्व पति ने पाकिस्तान में की.
बीबीसी को पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
हत्या के आरोप में सामिया के पूर्व पति मुहम्मद चौधरी शकील को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
सामिया के पिता चौधरी मोहम्मद शाहिद को भी हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पोस्ट मॉर्टम से ये बात सामने आई है कि सामिया की मौत गला घोंटे जाने की वजह से हुई.
ब्रेडफ़ोर्ड की 28 वर्षीय सामिया पिछले महीने अपने घर वालों से मिलने पाकिस्तान के उत्तरी पंजाब आईं थीं जहां उनकी मौत हो गई थी.
ये घटना पाकिस्तान और ब्रिटेन में ख़ासी चर्चा का विषय बन गई थी.
जहां सामिया के मां-बाप इसे हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत बता रहे थे वहीं उनके दूसरे पति मुख़्तार काज़िम ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया था.
काज़िम ने बीबीसी से बात करते हुए बताया था कि सामिया का परिवार लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था.
पाकिस्तान में बीबीसी संवाददाता शायमा ख़लील ने बताया कि सामिया के पूर्व पति ने माना कि उन्होंने दुपट्टा से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.
चौधरी शकील ने पुलिस को बताया कि सामिया ने उन्हें छोड़कर, ब्रिटेन में मुख़्तार काज़िम से दूसरी शादी कर ली थी.
शकील, सामिया पर दबाव डाल रहे थे कि वो काज़िम को छोड़कर दोबारा उनसे निकाह कर ले, लेकिन सामिया ये बात नहीं मान रही थीं.
दोनों अभियुक्तों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)