18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकीहाट प्रकरण पर चिकित्सकों ने जताया आक्रोश

भाषा के आह्वान पर आयोजित सभा में चिकित्सकों ने की घटना की निंदा जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचा चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल जोकीहाट मामले के आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की उठायी मांग अररिया : जोकीहाट रेफरल अस्पताल को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 27 जुलाई को अस्पताल में हुई […]

भाषा के आह्वान पर आयोजित सभा में चिकित्सकों ने की घटना की निंदा
जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचा चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल
जोकीहाट मामले के आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की उठायी मांग
अररिया : जोकीहाट रेफरल अस्पताल को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 27 जुलाई को अस्पताल में हुई घटना को लेकर चिकित्सकों के विरोध का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है.
इसी क्रम में भाषा के आह्वान पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में सभा आयोजित कर चिकित्सकों व संघ से जुड़े नेताओं ने जोकीहाट मामले में अपना विरोध दर्ज किया. हालांकि सभा में आशा, एएनएम, दवा व्यवस्यायी संघ व एमआर संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर चिकित्सकों के जारी विरोध का समर्थन किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
इसका कारगर समाधान ढूंढे जाने तक चिकित्सकों के विरोध का सिलसिला जारी रहेगा. चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिल उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में जोकीहाट मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और जिले में कार्यरत चिकित्सकों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की गयी है. मामले में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि जोकीहाट अनुमंडल अस्पताल को ले जारी विवाद समाधान के करीब है. मामले के आरोपियों को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का आश्वासन चिकित्सकों को दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि वे अपना हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आयें.
इधर मामले में आइएमए के सेक्रेटरी व चिकित्सकों के कनवेनर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जोकीहाट में बीते 27 जुलाई को चिकित्सकों के साथ की गयी दुर्व्यव्हार की घटना अत्यंत ही निंदनीय है. मौके पर आइएमए के सचिव डॉक्टर हरीह दीिक्षत, भाषा के जोनल सेक्रेटरी डॉ रंजीत सिंह के अलावा भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज व अररिया में में भाषा व आइएमए के तहत कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें