अमरपुर : शहर के मोदी टोला के समीप ट्रक और हाइवा के टक्कर में हाइवा खलासी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार हाइवा डुमरामा की ओर से अमरपुर बाजार की ओर आ रही थी.
शहर में जाम रहने के कारण हाइवा मोदी टोला में खड़ी थी. इस बीच हाइवा के आगे खड़े ट्रक ने पीछे करने के दौरान टक्कर मार दिया जिसमें हाइवा क्षतिग्रस्त भी हो गया तथा खलासी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी खलासी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया.