Advertisement
पूर्णिया में मिला डेंगू का मरीज
सदर अस्पताल के ओपीडी में एक डेंगू का मरीज मिला है. पीड़ित अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के मोंगरा मल्हरिया गांव निवासी इस्लाम के पुत्र मोहम्मद आलम है. शहर के एक पैथोलॉजी ने उसका प्लेटलेट्स न्यूनतम स्तर पचास हजार होने की पुष्टि की है. पूर्णिया : सावधान, पूर्णिया में डेंगू ने दस्तक दे दी है. […]
सदर अस्पताल के ओपीडी में एक डेंगू का मरीज मिला है. पीड़ित अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के मोंगरा मल्हरिया गांव निवासी इस्लाम के पुत्र मोहम्मद आलम है. शहर के एक पैथोलॉजी ने उसका प्लेटलेट्स न्यूनतम स्तर पचास हजार होने की पुष्टि की है.
पूर्णिया : सावधान, पूर्णिया में डेंगू ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को डेंगू प्रभावित एक मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी में मिला है. मरीज अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के मोंगरा मल्हरिया गांव निवासी इस्लाम का पुत्र मोहम्मद आलम है.
शहर के एक पैथोलॉजी ने उसका प्लेटलेट्स न्यूनतम स्तर पचास हजार होने की पुष्टि की है. मंगरा मल्हरिया गांव में डेंगू के मरीज पाये जाने के बाद से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत है. मोहम्मद के परिजनों के अनुसार वह घर पर ही रहता है.
गांव में ही उसे डेंगू हुआ है. ऐसे में इस बात की आशंका तेज हो गयी है कि उस गांव में डेंगू और भी लोगों को अपने जद में लिया हो. परिजनों ने बताया कि मरीज मोहम्मद आलम का ससुराल कसबा प्रखंड के लागन भमरा गांव में है.
गंभीर है मरीज की हालत
जोकीहाट प्रखंड के मोंगरा मल्हरिया गांव निवासी मोहम्मद आलम को लगभग आठ दिन पूर्व सर्दी-बुखार हुआ था. शिकायत होने पर स्थानीय डॉक्टरों की सलाह पर उसने दवा लेना शुरू किया, पर उन दवाओं से कोई लाभ नहीं देख पूर्णिया में फिजिशियन डॉक्टर एमके झा को दिखाया. डॉक्टर की सलाह पर पैथोलॉजी में जांच करायी गयी, तो उसके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या अत्यधिक कम 50,000 मिली. डॉक्टरों के अनुसार आम लोगों में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ लाख से साढ़े चार लाख तक होती है. डॉ एमके झा ने उसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया.
बोले अस्पताल प्रबंधक
डेंगू वार्ड सुचारु रूप से काम कर रहा है. यहां किसी भी प्रकार की दवा का कोई अभाव नहीं है. यदि कोई डेंगू मरीज यहां पहुंचता है तो अस्पताल इलाज में सक्षम है.
शिम्पी कुमारी, अस्पताल प्रबंधक,सदर अस्पताल,पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement