Advertisement
बादलों ने दिया धोखा, मंडरा रहा अकाल का साया
अगस्त में अब तक 3.5 फीसदी हुई बारिश गोपालगंज : बादलों के धोखा देने से अकाल की साया मंडराने लगी है. ऐसे तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी थी. किसानों ने काफी उम्मीद लेकर खरीफ फसलों की खेती की थी. जून 2016 में जहां अच्छी बारिश की […]
अगस्त में अब तक 3.5 फीसदी हुई बारिश
गोपालगंज : बादलों के धोखा देने से अकाल की साया मंडराने लगी है. ऐसे तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी थी. किसानों ने काफी उम्मीद लेकर खरीफ फसलों की खेती की थी. जून 2016 में जहां अच्छी बारिश की उम्मीद थी, वहीं उम्मीद के अनुरूप पिछले वर्ष की तुलना में 18 फीसदी अधिक वर्षा हुई थी. जुलाई, 2016 में भी यही स्थिति रही. जुलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 15.9 फीसदी बारिश अधिक हुई, जबकि अगस्त में 310.3 मिमी बारिश होने का अनुमान था. अब तक मात्र 11.9 मिमी बारिश हुई है. ऐसे में पूर्वानुमान की तुलना में मात्र 3.5 फीसदी बारिश हुई है.
ऐसे में अगस्त में बारिश नहीं होने से अकाल की साया मंडराने लगी है. इसको लेकर किसान अभी से ही हाताश होने लगे हैं. जून और जुलाई में भी बारिश को लेकर जहां किसानों में धान की अच्छी उपज की उम्मीद थी, वहीं अगस्त में बारिश नहीं होने से किसानों की उम्मीद टूटती जा रही है.
किसानाें ने अपनी मेहनत कमाई को खेती में लगा दी, लेकिन अब उन्हें खेती से वापस मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. हालांकि कि इस संबंध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विंदेश्वर राम बताते हैं कि पिछले वर्ष जून एवं जुलाई में बारिश कम हुई थी, जबकि अगस्त में अधिक बारिश होने से किसानों की धान की फसल पूर्ण रूप से नष्ट नहीं हुई, बल्कि उनकी मेहनत सार्थक हो गयी. लेकिन, इस वर्ष अगस्त में बारिश नहीं होने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरने लगा है. अगले 15 दिनों में अगर बारिश नहीं हुई, तो अकाल की आशंका बढ़ जायेगी.
एक नजर में आंकड़े
माह वर्ष
—- 2015-2016
जून 66.3 97.8
जुलाई 186.9 236.8
अगस्त 310.3 36.9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement