17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर : ताजा संघर्ष में पांच की मौत, अब तक 63 की मौत

श्रीनगर : कश्मीर में बडग्राम और अनंतनाग जिले में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा संघर्षों में आज पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. घाटी में कर्फ्यू, पाबंदियों और अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण आज लगातार 39वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ. इसके साथ ही घाटी […]

श्रीनगर : कश्मीर में बडग्राम और अनंतनाग जिले में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा संघर्षों में आज पांच लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. घाटी में कर्फ्यू, पाबंदियों और अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण आज लगातार 39वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ.

इसके साथ ही घाटी में जारी अशांति में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 63 हो गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के मागम के अरीपठान इलाके में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों पर सीआरपीएफ के जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पडी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पांच घायल हो गये. मृतकों की पहचान जावेद अहमद, मंजूर अहमद, मोहम्मद अशरफ और कौसर शेख के रुप में की गयी है.

आज सुबह मागम इलाके के अरीपठान में सीआरपीएफ के एक वाहन पर युवकों के एक समूह ने पथराव किया जिसके बाद यह घटना हुई.अनंतनाग जिले की जानग्लात मंडी में हुई एक अन्य घटना में पांच लोग घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी कर रहे युवाओं के समूह को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलानी पडी जिसके चलते यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि आमिर युसूफ नाम के एक घायल युवक की बाद में मौत हो गई.

इस बीच, पूरे श्रीनगर जिले और अनंतनाग शहर में कर्फ्यू जारी है जबकि घाटी के शेष हिस्से में प्रतिबंध जारी हैं.अधिकारी ने बताया कि घाटी के मुख्य बाजार स्थलों में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों के धरने पर बैठने की योजना को नाकाम करने के लिए कर्फ्यू और प्रतिबंध लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर पूरे श्रीनगर जिले और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में कर्फ्यू जारी है.” अलगाववादियों के हडताल के आह्वान के कारण स्कूल, कॉलेज और निजी कार्यालय बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सडकों पर नजर नहीं आए.

सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही. पूरी घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप्प हैं. शनिवार की शाम को ब्रॉडब्रैंड सेवा को बंद कर दिया गया था जबकि उसी दिन देर रात में मोबाइल टेलीफोन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई थीं. आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. नौ जुलाई से शुरु हुए संघर्षों में दो पुलिस कर्मियों सहित 63 लोग मारे गए और कई हजार घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें