13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली का पाक दौरा हो सकता है रद्द ?

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस महीने दक्षेस वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिये ‘राजनीतिक कारणों’ से पाकिस्तान जाने की संभावना कम है. सम्मेलन इस्लामाबाद में 25-26 अगस्त को होना है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘‘राजनीतिक कारणों से वित्त मंत्री संभवत: पाकिस्तान नहीं जाएंगे. आप सभी को […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस महीने दक्षेस वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिये ‘राजनीतिक कारणों’ से पाकिस्तान जाने की संभावना कम है. सम्मेलन इस्लामाबाद में 25-26 अगस्त को होना है.

उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘‘राजनीतिक कारणों से वित्त मंत्री संभवत: पाकिस्तान नहीं जाएंगे. आप सभी को पता है कि पिछली बार क्या हुआ और क्या हो रहा है.’ उसने इस महीने की शुरुआत में राजनाथ सिंह की इस्लामाबाद यात्रा का जिक्र किया जो दक्षेस मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिये गये थे.
सिंह और पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के बीच तीखा संवाद हुआ था दोनों ने दक्षेस बैठक के दौरान बमुश्किल हाथ मिलाया था.पाकिस्तानी अधिकारियों ने पीटीआई और दूरदर्शन के प्रतिनिधियों समेत भारतीय मीडियाकर्मियों को इस्लामाबाद में दक्षेस के गृहमंत्रियों की सातवीं बैठक के दौरान सम्मेलन स्थल के अंदर नहीं जाने दिया था

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें