13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में कल भांजे की शादी देखेगा दाऊद, क्राइम ब्रांच अलर्ट

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिमकेभांजेअलीशाह पारकर की बुधवार को शादीहोगी.इस शादी में दाउदशामिल नहीं हो पायेगाक्योंकि वह भारत से भगौड़ा हैऔरफिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. हालांकि अपनी बहन हसीना पारकर के सबसे छोटे बेटे की शादी में दाऊद पाकिस्तान से स्काइप के माध्यम से हिस्सा लेगा. बताया जा रहा है कि मुंबई […]

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिमकेभांजेअलीशाह पारकर की बुधवार को शादीहोगी.इस शादी में दाउदशामिल नहीं हो पायेगाक्योंकि वह भारत से भगौड़ा हैऔरफिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. हालांकि अपनी बहन हसीना पारकर के सबसे छोटे बेटे की शादी में दाऊद पाकिस्तान से स्काइप के माध्यम से हिस्सा लेगा. बताया जा रहा है कि मुंबई में पारकर फैमिली ने शादी की लाइव देखने की व्यवस्था की है ताकि दाऊद अपने चहेते भतीजे की शादी में सीधे न सही पर इंटरनेट के माध्यम से हिस्सा ले सके.

पारकर परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार शादी भव्‍य अंदाज में होगी क्‍योंकि अलीशाह हसीना का इकलौता जीवित बेटा है. उसका बड़ा बेटा 2006 में सड़क हादसे में मारा गया था. हसीना की बेटी उमैरा की मई 2015 में शादी हुई थी लेकिन यह शादी काफी सादे अंदाज में हुई थी क्‍योंकि उसी साल हसीना की मौत हो गयी थी.

मुंबई की रसूल मस्जिद में पढ़ा जाएगा निकाह
अलीशाह का निकाह बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई की रसूल मस्जिद में पढ़ा जाएगा. इसके बाद जुहू की ट्यूलिप स्‍टार होटल में शाम को भव्‍य रिसेप्‍शन होगा. अलीशाह कंस्‍ट्रक्‍शन बिजनेस में है. उसकी होने वाली बीवी आयशा नगानी मेमन समुदाय है. दोनों काफी समय से साथ नजर आ रहे थे.

क्राइम ब्रांच अलर्ट

सूत्रोंकीमानें तो दाऊद ने मुंबई में अपने आदमियोंको निर्देश देते हुए कहा है कि शादी और रिसेप्‍शन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने अफसरों से कहा है कि वे शादी में आने वाले मेहमानों पर नजर रखे. शादी में दाऊद का भाई इकबाल कास्‍कर और उसकी बहनें जैतून और फरजाना भी शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें