22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर विवाद पर पाक विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को बातचीत का न्यौता भेजा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को कश्मीर विवाद पर बातचीत के लिए न्यौता भेजा है.गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लिगट व ब्लूच के लोगों को आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि पीओके में मानवाधिकार हनन की घटनाएं निंदनीय है. पिछले दिनों कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को कश्मीर विवाद पर बातचीत के लिए न्यौता भेजा है.गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लिगट व ब्लूच के लोगों को आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि पीओके में मानवाधिकार हनन की घटनाएं निंदनीय है.

पिछले दिनों कश्मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में हालत खराब हो गये थे. इस घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ गयी थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि मुझे उस दिन का इंतजार रहेगा जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा होगा. आतंकी संगठन जमात-उल-दावा के चीफ हाफिज सईद ने भी भारत के खिलाफ रैलियां की थी. कश्मीर में व्याप्त तनाव का फायदा वहां की राजनीतिक दलों व संगठनों ने उठाने की कोशिश की.

उधर कुछ दिनों से भारत सरकार ने पीओके पर अपना दावा जताया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में आज पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे को उठाया और बलूच के लोगों को आभार जताया.माना जा रहा है कि भारत के विदेश नीति में आ रहे बदलाव का असर पाकिस्तान की रवैये पर दिख रहा है. आज पाकिस्तान ने कश्मीर विवाद पर बातचीत का न्यौता भेजा है. हालांकि भारत लंबे समय से पाकिस्तान से आतंक के मुद्दे पर ही बात करना चाहता है.
पीओके में आजादी की मांग तेज
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आजादी की मांग तेज हो गयी है. उधर पाकिस्तान ने बलूच के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. पाक ने कहा है कि इन मसलों का हल सिर्फ बातचीत कर ही निकाला जा सकता है. पाकिस्तानी के अखबार डॉन मुताबिक , बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी और दक्षिणी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जमरल अमीर रियाज ने कहा कि वे स्व-निर्वासित बलूच नेताओं के देश में लौटाने का स्वागत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें