Advertisement
फल्गु नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत
मानपुर कुम्हारटाेली के कलपूनगर का रहनेवाला था शुभम कुमार इकलौती संतान की मौत से परिजन बेसुध, घर में कोहराम मानपुर/खिजरसराय : मानपुर कुम्हारटाेली के पास स्थित कलपूनगर मुहल्ले में रहनेवाले आइटीबीपी के जवान जितेंद्र सिंह के 19 वर्षीय बेटे शुभम कुमार उर्फ यश कुमार (गाेलू) की रविवार की सुबह फल्गु नदी में स्नान करने के […]
मानपुर कुम्हारटाेली के कलपूनगर का रहनेवाला था शुभम कुमार
इकलौती संतान की मौत से परिजन बेसुध, घर में कोहराम
मानपुर/खिजरसराय : मानपुर कुम्हारटाेली के पास स्थित कलपूनगर मुहल्ले में रहनेवाले आइटीबीपी के जवान जितेंद्र सिंह के 19 वर्षीय बेटे शुभम कुमार उर्फ यश कुमार (गाेलू) की रविवार की सुबह फल्गु नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मानपुर सीआे रामविनय शर्मा ने बताया कि यश कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ सीताकुंड के पास फल्गु में नहाने गया था.
नदी में बालू निकालने के लिए खोदे गये गड्ढे के पानी में फंसने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, उसके दोस्तों ने शोर मचा कर मदद के लिए चिल्लाया, पर उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. यश की मौत की सूचना पाकर घरवाले बेसुध हैं. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान था. उल्लेखनीय है कि यश के दादा चंदेश्वर सिंह का पैतृक घर खिजरसराय थाने का बिंदाैल में है. बिंदाैल के पंचायत समिति सदस्य उमेश सिंह ने बताया कि वर्षों पहले उनका परिवार मानपुर में घर बना कर बस गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement