12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तेज रफ्तारवाला गश्ती पोत तैयार करेगी जीआरएसई

कोलकाता : गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) भारतीय तटरक्षक बल के लिए पांच तेज रफ्तार वाला गश्ती पोत (एफपीवी) तैयार करेगी. इसकी शुरुआत जीआरएसइ परिसर में प्लेट कटिंग सेरेमनी के साथ हुई. मौके पर जीआरएसइ के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक रियर एडमिरल एके वर्मा (सेवानिवृत्त), कमाेडोर रत्नाकर घोष, निदेशक (शिपबिल्डिंग), एसएस डोगरा, निदेशक (वित्त), […]

कोलकाता : गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) भारतीय तटरक्षक बल के लिए पांच तेज रफ्तार वाला गश्ती पोत (एफपीवी) तैयार करेगी. इसकी शुरुआत जीआरएसइ परिसर में प्लेट कटिंग सेरेमनी के साथ हुई. मौके पर जीआरएसइ के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक रियर एडमिरल एके वर्मा (सेवानिवृत्त), कमाेडोर रत्नाकर घोष, निदेशक (शिपबिल्डिंग), एसएस डोगरा, निदेशक (वित्त), भारतीय तटरक्षक बल के डीआइजी टीपी सदानंदन समेत अन्य मौजूद थे. जहाज निर्माण की दिशा में यह पहला आैपचारिक कदम है.
जीआरएसइ को पांच गश्ती पोत तैयार करने का तटरक्षक बल से ऑर्डर इस वर्ष मार्च में मिला था. एफपीवी सीरीज का पहला जहाज फरवरी 2018 में भारतीय तटरक्षक बल को सौंपने की योजना है. 48.9 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े एवं लगभग 300 टन वजनी इस जहाज को अधिकतम 34 समुद्री मील की रफ्तार के हिसाब से डिजायन किया जायेगा. इस गश्ती जहाज को पूरी तरह स्वदेशी आधुनिक तोपखाने से भी लैस किया जायेगा. पूरी तरह आधुनिक सुविधाआें से लैस इस जहाज में एक साथ 35 लोग रह सकेंगे.
यह जहाज गश्त लगाने के साथ तस्करी एवं अवैध शिकार राेकने एवं राहत अभियान चलाने में बेहद कारगर साबित होगा. यह जहाज जीआरएसइ द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के लिए पहले बनाये गये इनशोर पेट्रोल वेसल (आइपीवी) का उन्नत संस्करण होगा, जिनकी डिजाइन जीआरएसइ ने खुद तैयार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें