13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को कोई हटा नहीं सकता : सीएम

बोले सीएम. शराबबंदी से नहीं होगा आर्थिक संकट पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी के प्रवाह को कोई रोक नहीं सकता है. अगर नेक इरादा व संकल्प में दृढ़ता होती है तो किसी भी काम को करने में बाधा नहीं होती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि […]

बोले सीएम. शराबबंदी से नहीं होगा आर्थिक संकट
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी के प्रवाह को कोई रोक नहीं सकता है. अगर नेक इरादा व संकल्प में दृढ़ता होती है तो किसी भी काम को करने में बाधा नहीं होती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शराबबंदी के प्रवाह को मत रोकिये. अगर किसी के पास कोई सुझाव है तो दें,उस पर विचार होगा. सुझाव शराबबंदी से संबंधितहोना चाहिए.
गांधी संग्रहालय में ‘ वन मैन बाऊंड्री फोर्स ‘ म्यूरॉल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद बंगाल में उठे सांप्रदायिक तनाव को अकेले महात्मा गांधी ने रोकने का काम किया था. उनसे संबंधित चित्र गांधी संग्रहालय में लगाया गया है.
नीतीश ने कहा कि अगले साल चंपारण सत्याग्रह का सौ साल मनाया जायेगा. गांधी के आदर्शों को मनाने के लिए राज्य में शराबबंदी लागू की गयी है. शराबबंदी को लेकर बिहारवासी संतुष्ट हैं. कुछ लोग असहमत हैं जो दायें-बायें घेरते हैं. लेकिन, इसका कोई असर हम पर नहीं पड़नेवाला है. शराबबंदी का असर अगल-बगल के राज्यों में भी दिख रहा है. हिंदुत्व की बात करनेवाले Âबाकी पेज 21 पर
शराबबंदी को कोई रोक नहीं…
को भी नशा मुक्ति की बात करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के नये कानून को लेकर लोग तानाशाही की बात करते हैं. शराबबंदी से लाखों-करोड़ों लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है. लोग कहते हैं कि हमें शराबबंदी का नशा चढ़ा है, जबकि हम तो नशा खत्म करने को तैयार हैं.
दो नंबर के धंधे को मैंने बंद कर िदया
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीवी तो देखने का मौका मिलता नहीं है. अखबारों में देखने को मिल रहा है कि शराबबंदी से आर्थिक संकट होगा. लोग नाहक परेशान हो रहे हैं. कोई आर्थिक संकट नहीं होगा. सरकार हमको चलाना है. नेक मन से काम करने से कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शराब कारोबार में दो नंबर काधंधा होता था. उसे बंद किया. इसके बाद राजस्व बढ़ने लगा. पिछले तीन-चार साल में शराब की दुकान में कमी आयी थी. शराबबंदी को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती हैं. इसे लेकर हमें कोई एतराज नहीं है.
सात निश्चयों का होगा क्रियान्वयन
उन्होंने कहा कि सात निश्चय का क्रियान्वयन होगा. महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम होंगे.
साल भर तक गांधी पर आधारित कार्यक्रम चलेगा. इसके लिए सभी दलों के लोगों से राय-विचार कर कार्यक्रम तय होंगे. रजी अहमद साहब से विचार लेकर तय होगा. गांधी संग्रहालय में जो कुछ होता है व रजी साहब के निर्णय पर होता है. शराबबंदी के बारे में गांधी जी बोले हैं, इसलिए राष्ट्रपिता की बात को मानना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह से आजादी की लड़ाई को गति मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें