17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को 35 % आरक्षण

पहल . स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को मिलेगी प्राथमिकता गोपालगंज : महिलाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने महिलाओं के लिए नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. राज्य की सभी सरकारी सेवाओं संवर्गों के सभी स्तर एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति आरक्षित तथा गैर आरक्षित महिलाओं के लिए […]

पहल . स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को मिलेगी प्राथमिकता

गोपालगंज : महिलाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने महिलाओं के लिए नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. राज्य की सभी सरकारी सेवाओं संवर्गों के सभी स्तर एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति आरक्षित तथा गैर आरक्षित
महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लागू करते हुए रोस्टर बिंदु का निर्धारण करना है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इससे संबंधित आदेश संबंधित विभागों को भेज दिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नतिनी को राज्य सरकार की सेवाओं में दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में रोस्टर बिंदु का निर्धारण करना है. इसके तहत लिये गये निर्णय के आलोक में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक
शिक्षक एवं पुस्तकालाध्यक्षों का नियोजन इकाइवार रिक्ति प्रतिवेदन की मांग विभाग ने एक सप्ताह के अंदर की है.
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण त्रों का मिलान/जांच – 2.11.06 से 6.11.16 तक
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण – 11.11.16 तक
जिला स्तर पर सभी नियोजन इकाई द्वारा काउंसेलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करना नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत, जिला पर्षद – 14.11.2016.
संशोधित नियोजन कार्यक्रम
डीइओ द्वारा रोस्टर का अनुमोदन- 22 – 8 -2016 तक
24-8-2016 से 23-9-2016 तक
35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि की महिलाओं एवं राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती/नाती-नतिनी अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ति तिथि क्रमांक 2 में अभ्यर्थियों एवं पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति अंतर्गत अभ्यर्थियों की समेकित मेधा सूची की तैयारी- 26 से 30 सितंबर तक.
मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन – 4.10.2016 तक
मेधा सूची का प्रकाशन- 5.10.2016
मेधा सूची पर आपत्ति – 6 .10.16 से 20.10.16 तक
आपत्ति का निराकरण – 27.10.16
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 31.10.16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें