मौके पर पहुंचे दमकल मंत्री व तृणमूल के आला नेतागण
हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं
कोलकाता : बड़ाबाजार के एनएस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में लगी आग लगने की घटना घटी. आग रविवार की शाम एनएस रोड स्थित बहुमंजिली इमारत में लगी. इमारत वाणिज्यिक है, जहां प्रतिष्ठित कई निजी कंपनियों के कार्यालय हैं. इमारत की ऊपरी व निचली मंजिल पर लोग रहते हैं.
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग जल्द नियंत्रित कर ली गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम को इमारत से धुआं निकलते देख लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल विभाग के दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचे.
इमारत के आसपास बैरिकेड लगा दिया गया, ताकि लोग घटनास्थल से दूर रहें. साथ ही लोगों को इमारत से खाली करा दिया गया था. दमकल विभाग कर्मियों के मुताबिक आग इमारत के निचले तल्ले पर स्थित पिछले गेट के निकट लगी जहां लिफ्ट मौजूद है जो काफी अरसे से खराब पड़ा है. खराब पड़े लिफ्ट मेें काफी सामान भी रखे हुए थे. लिफ्ट के पास ही दर्जनों मीटर बॉक्स लगे हुए हैं, जो आग के कारण खाक हो गये. इधर आग नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग के और तीन इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. भीड़ की वजह से दमकल के इंजनों को घटनास्थल पर लाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
काफी कोशिश के बाद आग नियंत्रित कर ली गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल मंत्री मेयर शोभन चटर्जी, वार्ड नंबर 45 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय, 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के आला नेता उमाशंकर प्रसाद समेत कई विशिष्ट लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इमारत का जायजा लिया. वहां के लोगों से बात की. मंत्री ने कहा कि दमकल विभाग के कर्मियों की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाके में बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे वार्ड नंबर 45 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय ने कहा कि इमारत के ऊपरी मंजिल पर करीब 100 से ज्यादा लोग रहते हैं.
सबसे पहले इमारत से लोगों को बाहर निकालने पर ध्यान दिया गया. प्रशासन की तत्परता की वजह से ही आग पर जल्द काबू पा लिया गया. एक तरह से कह सकते हैं कि बड़ा हादसा ही टला. दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक तौर पर संभावना व्यक्त की गयी है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.