इसुआपुर : आजाद चौक परसा बाजार पर सोमवार से शुरू होने वाले अखंड अष्टयाम के लिए रविवार को कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ लगभग 10 किलोमीटर घुमते हुए गंडार छपियां स्थित डबरा नदी से जल भरी की तथा माथे पर कलश लिए यज्ञ स्थल पहुंची़ यजमान के रूप में केरवां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रेणु देवी तथा उनके पति मनोज कुमार राय थे़. कार्यक्रम की शुरूआत पंडित माधो त्रिवेदी, राजदेव दुबे तथा श्रीराम तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ़ मंगलवार की रात दो गोला कीर्तन में बलिया के व्यास कमलेश जहरीला तथा हाजीपुर के मुकेश यादव के बीच जबर्दस्त मुकाबला होगा़
Advertisement
परसा में अष्टयाम के लिए निकाली गयी कलशयात्रा कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.
इसुआपुर : आजाद चौक परसा बाजार पर सोमवार से शुरू होने वाले अखंड अष्टयाम के लिए रविवार को कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ लगभग 10 किलोमीटर घुमते हुए गंडार छपियां स्थित डबरा नदी से जल भरी की तथा माथे पर कलश लिए यज्ञ स्थल पहुंची़ यजमान के […]
लोक कल्याण के लिए है मानव का शरीर : संत उमाकांत
हजारों की संख्या में सोनपुर में जुटे जय गुरुदेव के शिष्य, हुआ भव्य संत सम्मेलन
सोनपुर : जिसकी लोग पूजा करते है, वे भी मानव शरीर के लिए तरसते है. शरीर छूट गया तो दोबारा नहीं मिलेगा. मानव शरीर भजन-कीर्तन एवं लोक कल्याण के लिए मिला है. इर्ष्या द्वेष के लिए मानव शरीर नही मिला है. दिल दिमाग को सही तरीके से उपयोग कर उस मालिक तक पहुंचा जा सकता है. जिसने यह शरीर दिया है. ये बातें परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के अध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज ने स्थानीय रमना मैदान मे रविवार को सत्संग के दौरान उपस्थित लोगो से कही. उन्होंने कहा कि संतो का काम है सही मार्ग दिखलाना एवं जकड़ से छुड़ाना.
आज लोग छोटे-छोटे कामों मे लगे हुए हैं. जिसके कारण घर घर मे ईर्ष्या क्लेश फैला हुआ है. पुत्र, पिता के साथ, भाई, भाई के साथ गलत व्यवहार कर रहा है. एक वह समय था जब पिता के वचन को निभाने के लिए पुत्र जंगल चला गया और भाई के लिए भाई सब कुछ छोड़कर जंगल चला गया. हिंसा हत्या कर के गुनहगार मत बनो वरना मालिक सजा दे देगा. सभी लोग शाकाहारी हो जाओ, नशा से भी मुक्त हो जाओ. जैसा अन्न, जल ग्रहण करोगे वैसा मन होगा.
जैसा मन होगा वैसी विचार उत्पन्न होगी. जैसा विचार उत्पन्न होगा वैसा काम होगा. गलत खान पान आहार विहार के कारण लोग परेशानी मे है. इस अवसर पर बाबा जय गुरुदेव संगत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार बेसरा, महिम नारायण सिंह, मंकेशवर गिरि, बिनोद शर्मा, राम प्रसाद राय, राजमोहन महतो, मदन कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, संतोष कुमार सिंह, रामेश्वर पाण्डेय, रवीन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के अनुयायी सेवा मे लगे हुए थे. हजारों की संख्या में देश के विभिन्न प्रदेश से लोग सत्संग मे आए हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement