राज्य पुराने सात इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा नये छह इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन हो चुका है. इसमें सात इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1765 सीटों पर और नये छह इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1359 सीटों पर नामांकन हुआ है. विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसेलिंग की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गयी.
अब 16 अगस्त से एडमिशन लिये छात्र-छात्राओं के क्लासेज शुरू कर दिये जायेंगे. वहीं राज्य 13 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन को लेकर चली पहली काउंसेलिंग में 918 सीटें खाली रह गयी हैं. पहली काउंसेलिंग में 2206 सीटों पर नामांकन हो सका है.