14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एसएचओ समेत 56 पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति

राज्य पुलिस मुख्यालय ने प्रोन्नति पर लगायी मुहर 18 सहायक अवर निरीक्षक बने अवर निरीक्षक सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित दो थानाध्यक्ष (एसएचओ) समेत 56 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी नवप्रोन्नत पुलिसकर्मियों के पदस्थापन पर शुक्रवार को मुहर लगा दिया. इनमें रीगा थानाध्यक्ष अनि नफीस अहमद […]

राज्य पुलिस मुख्यालय ने प्रोन्नति पर लगायी मुहर

18 सहायक अवर निरीक्षक बने अवर निरीक्षक
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित दो थानाध्यक्ष (एसएचओ) समेत 56 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी नवप्रोन्नत पुलिसकर्मियों के पदस्थापन पर शुक्रवार को मुहर लगा दिया.
इनमें रीगा थानाध्यक्ष अनि नफीस अहमद एवं मेजरगंज थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद को पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत किया गया है. दोनों पुलिस अधिकारी का पदस्थापन विशेष शाखा, पटना में हुआ है. दोनों नवप्रोन्नत पुलिस इंस्पेक्टर वर्ष-1994 बैच के दारोगा हैं.
वहीं 18 सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का भी अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है. इनमें अब्दुल हई खां, सुनील कुमार राय, सदानंद यादव, लाल बहादुर यादव, मृत्युंजय कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रेमशंकर सिन्हा, राकेश कुमार चौहान, मो मकसूद खां, रामाश्रय पासवान, अनिल कुमार झा, सुकन सहनी, कुशेश्वर पासवान, सुबोध ठाकुर, रामाज्ञा चौधरी, अभिराम शर्मा, मणिंद्र मोहन मिश्रा एवं दिनेश प्रसाद शामिल है.
इसके अलावा 36 पीटीसी सिपाहियों को भी सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) के पद पर प्रोन्नति मिली है. इनमें उदय प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद यादव, निरंजन सिंह, रामचंद्र चौहान, रमेश लाल श्रीवास्तव, पंकज कुमार शर्मा, दिनेश कुमार सिंह, सुभाष चंद्र ओझा, सालिक सिंह, रामजी शर्मा, राधेश्याम सिंह, निशिकांत उपाध्याय, अजीत कुमार राय, नवल किशोर, रवींद्र नाथ शर्मा, सुनील कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, राम विनय प्रसाद, अशोक पासवान, सादिक हुसैन खां, सूर्यदेव मांझी, अखिलेश्वर प्रसाद, मकसूद आलम, महेंद्र प्रसाद मेहता, मो असलम, मृत्युंजय कुमार सिंह, अब्दुल मन्नान, अरुण कुमार भगत, हीराकांत ईश्वर, सुबोध राण, शैलेंद्र कुमार अमन, अशोक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, वासुदेव प्रसाद चौधरी, उमेश कुमार एवं नरेश रविदास शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें