19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही व्यक्ति की बनायी दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, होंगे निलंबित

रांची : अनुमंडल अस्पताल, बरही के डॉक्टर ने एक ही मृत व्यक्ति की दो-दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी. मामले की जांच हुई, तो डॉक्टर दोषी पाये गये. अब उन्हें निलंबित किया जायेगा. मामला हजारीबाग जिले का है. यह आरोप हजारीबाग जिले के अनुमंडल अस्पताल, बरही के डॉक्टर मणितोष पर है. हजारीबाग सिविल सर्जन ने अपनी […]

रांची : अनुमंडल अस्पताल, बरही के डॉक्टर ने एक ही मृत व्यक्ति की दो-दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी. मामले की जांच हुई, तो डॉक्टर दोषी पाये गये. अब उन्हें निलंबित किया जायेगा. मामला हजारीबाग जिले का है. यह आरोप हजारीबाग जिले के अनुमंडल अस्पताल, बरही के डॉक्टर मणितोष पर है. हजारीबाग सिविल सर्जन ने अपनी जांच में आरोप सही पाया है और स्वास्थ्य विभाग के पास कार्रवाई के लिए लिखा है.
बरकट्टा के रोहित सिंह की पत्नी स्व उर्मिला देवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ की गयी थी. सिविल सर्जन ने लिखा है कि किसी दबाव में या जानबूझ कर दो-दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयारी की गयी. दोनों रिपोर्ट एक ही व्यक्ति की है और दोनों में मौत का कारण अलग-अलग दर्ज है. इस मामले में हजारीबाग सदर अस्पताल के लिपिक संजय कुमार की संलिप्तता भी पायी गयी है. वर्तमान में डॉक्टर और लिपिक सदर अस्पताल हजारीबाग में पदस्थापित हैं.

हजारीबाग के सिविल सर्जन ने दोनों पर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा की है. सिविल सर्जन ने दोनों से स्पष्टीकरण भी पूछा था. उन्होंने विभाग को लिखा है कि स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अंतिम बार फाइनल रिपोर्ट दी गयी थी. पर इससे यह तर्क सही प्रतीत नहीं होता. उन्होंने दोनों को दोषी माना है. मामला जब विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर के पास पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल शो कॉज नोटिस जाकर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया कि प्रपत्र क गठित होते ही डॉक्टर और लिपिक निलंबित कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें