भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस करीब है. स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों के साथ-साथ सभी कार्यालयों में इसको लेकर तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस का उत्साह बच्चों में अधिक रहता है. हमने जाना जिले के व्यवसायियों से आज भी स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कौन सी याद है जो उनके जेहन में जीवंत बनी हुई हैं. पहले और आज में क्या फर्क महसूस करते हैं. पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश.
Advertisement
कॉलेजों में एक माह पहले से शुरू हो जाती थी तैयारी
भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस करीब है. स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों के साथ-साथ सभी कार्यालयों में इसको लेकर तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस का उत्साह बच्चों में अधिक रहता है. हमने जाना जिले के व्यवसायियों से आज भी स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कौन सी याद है जो उनके जेहन में जीवंत बनी हुई हैं. पहले और […]
आज स्वतंत्रता दिवस का मतलब एक और छुट्टी का दिन
पहले स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में उत्साह दिखता था. अब उत्साह कम दिखता है. उत्साह में कमी आयी है. स्कूल व कॉलेजों में एक माह पहले से तैयारी होती थी. अब भी तैयारी होती है, लेकिन तैयारी ठोस नहीं दिखती है.
विजय आनंद, सर्राफा कारोबारी
पहले बहुत उत्साह दिखता था. लोग उस दिन छुट्टी करके खुशी मनाते थे. अब तो लोग उस दिन भी व्यस्त दिखते हैं. अपनी दुकान खोल कर अपने धंधा व कारोबार में लगे रहते हैं. देश व समाज की फिक्र कम हो गयी है.
संतोष सरावगी, दवा कारोबारी
पहले अभिभावक बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते थे. इससे बच्चों में देशभक्ति व सामाजिकता बढ़ती थी. हरेक लोगों को देशभक्ति के लिए उत्साह बढ़ाना होगा. झंडोत्तोलन में जरूर शामिल होना चाहिए.
रितेश चोखानी, कपड़ा कारोबारी
पहले स्वतंत्रता दिवस मनाते थे, तो अधिक उत्साह दिखता था. आज उत्साह कम गया और खानापूर्ति बढ़ गयी. पहले सुबह-सुबह हर स्कूल के बच्चे प्रभातफेरी जरूर निकालते थे. पूरे शहर में स्वतंत्रता दिवस की चहल-पहल रहती थी. आज वो चहल-पहल नहीं दिखाई पड़ती है. जब छोटे थे, तो स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल में झंडा फहराने के साथ ही साथ जलेबी खाने उत्साह रहता था. पूरे दिन देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम होते थे. खेल-कूद से लेकर हरेक प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम होता था, जिससे बच्चों में सामाजिकता बढ़ती थी. आजकल स्वतंत्रता दिवस का मतलब है एक और छुट्टी का दिन.
शैलेंद्र सराफ, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement