13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में भी प्रवेश कर गया बाढ़ का पानी

आपदा. गंगा व सोन के जल स्तर में हो रही वृद्धि, प्रशासन रख रहा स्थिति पर नजर आरा : गंगा और सोन नद के जल स्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी शहर में भी घुस गया है. शहर से सटे गांगी नदी में पानी का दबाव बढ़ने के […]

आपदा. गंगा व सोन के जल स्तर में हो रही वृद्धि, प्रशासन रख रहा स्थिति पर नजर
आरा : गंगा और सोन नद के जल स्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी शहर में भी घुस गया है. शहर से सटे गांगी नदी में पानी का दबाव बढ़ने के कारण शहर के वार्ड नंबर 11 के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है. इस वार्ड के कई घरों में भी पानी घुसने के कारण इस इलाके के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर भी पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बंद होने की कगार पर है. इसको लेकर शहरवासियों में अफरा-तफरी मची हुई है.
वहीं, अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखने में दिन भर व्यस्त रहे. दूसरी ओर बड़हरा प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. इन गांवों की सड़कों पर पानी भर गया है. खेतों में लहलहाते मक्का व बजरा की फसलें पानी में डूब गयी हैं, जिसमें नेकनाम टोला, बखोरापुर, केशोपुर, करजा, पैगा, दूबे छपरा, लौहर, हाजीपुर, महुदई, नथमलपुर, फरहदा, शिवपुर सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. खेतों में लगी फसल पूरी तरह से डूब गयी हैं. इधर, बखोरापुर पंचायत के सरपंच शत्रुघ्न सिंह ने डीएम से बाढ़ के पानी से किसानों की फसलों की हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की है.
डीएम ने लिया बाढ़ का जायजा : शनिवार के दिन डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित पुरुषोत्तमपुर गांव के ग्रामीण धनेश्वर राय से बाढ़ से उत्पन्न हालात के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित गांवों में नाव चलाने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ के कारण खरीफ फसलों को हुई क्षति का आकलन कर किसानों की सूची बनाने को कहा एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मवेशियों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया, ताकि मवेशियों में बीमारी नहीं फैले. जिलाधिकारी के साथ एडीएम सुरेंद्र प्रसाद, डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र, सीओ मनोज कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी थे.
वार्ड नंबर 11 के कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी लोगों की बढ़ी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें