रियो डी जनेरियो : मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को अमेरिका के राजीव राम और वीनस विलियम्स की जोड़ी ने टाई ब्रेकर में 2-6, 6-2, 10-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी अब कांस्य पदक के लिए आज एक और मुकाबला खेलेगी. भारतीय जोड़ी ने शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-2 से जीता लेकिन दूसरे सेट में अमेरिकी जोड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए 6-2 से सेट अपने नाम कर ली. उसके बाद सुपर टाई ब्रेक में अमेरिकी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 10-3 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली.
#Rio2016 #Tennis mixed doubles semis: Sania Mirza-Rohan Bopanna lose to Venus Williams-Rajeev Ram 6-2,2-6 (3-10) pic.twitter.com/MumLV4qdT8
— TIMES NOW (@TimesNow) August 13, 2016
वहीं भारतीय जोड़ी को दूसरे सेमीफाइनल के हारने वाली जोड़ी से आज मुकाबला करना होगा. इसमें जो भी जीतेगा वही कांस्य पदक पायेगा. इससे पहले सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे और हीथर वाटसन को आसानी से हराकर रियो ओलंपिक मिश्रित युगल टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.