20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में 13 अवैध हॉकरों को भेजा गया जेल

कटिहार : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षात्मक कवायद के तहत रेलवे चौकन्ना है. उच्च स्तरीय आदेशों के बाद रेल मंडल कटिहार के आला पदाधिकारी सचेत हो चुके हैं. इसी कड़ी में कटिहार रेल मंडल के सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. चेकिंग अभियान की अगुवाई कर रहे सीनियर डीसीएम […]

कटिहार : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षात्मक कवायद के तहत रेलवे चौकन्ना है. उच्च स्तरीय आदेशों के बाद रेल मंडल कटिहार के आला पदाधिकारी सचेत हो चुके हैं. इसी कड़ी में कटिहार रेल मंडल के सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. चेकिंग अभियान की अगुवाई कर रहे सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि कटिहार से आजमनगर रूट की ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही इन स्टेशनों और ट्रेनों में चलने वाले अवैध हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस अभियान में अब तक 13 अवैध हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
इन हॉकरों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी चल रही है. श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी हॉकरों को बारसोई में हैंडओवर किया जायेगा ताकि अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इस अभियान दल में सीनियर डीसीएम के अलावे आरपीएफ के जवान और टीटीइ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें