Advertisement
पीएमसीएच में आयी एमआरआइ मशीन, जल्द मिलेगी सुविधा
बाजार दर से 60 प्रतिशत कम में होगा एमआरआइ पटना : पटना सहित पूरे राज्य के लोगों को राहत भरी खबर है. अब उनको काफी कम शुल्क में एमआरआइ मशीन से जांच की सुविधा मिलने वाली है. पीएमसीएच में शुक्रवार को एमआरआइ मशीन आ गयी. सरकारी अस्पतालों में पीएमसीएच पहला अस्पताल है जहां एमआरआइ जांच […]
बाजार दर से 60 प्रतिशत कम में होगा एमआरआइ
पटना : पटना सहित पूरे राज्य के लोगों को राहत भरी खबर है. अब उनको काफी कम शुल्क में एमआरआइ मशीन से जांच की सुविधा मिलने वाली है. पीएमसीएच में शुक्रवार को एमआरआइ मशीन आ गयी. सरकारी अस्पतालों में पीएमसीएच पहला अस्पताल है जहां एमआरआइ जांच की सुविधा होगी.
पीएमसीएच प्रशासन की मानें तो अभी शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो मरीजों को बाजार दर से 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मरीजों को महज 40 प्रतिशत ही शुल्क देना होगा, ऐसा फैसला अस्पताल प्रशासन बना रहा है. एमआरआइ जांच पीपीपी मोड पर होगी. मशीन को इमरजेंसी में स्थापित किया जायेगा. एक माह के अंदर मशीन का संचालन शुरू हो जायेगा. पहले एक दो दिन मशीन का ट्रायल होगा, जिसमें जांच कराने वाले मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि मशीन 1.5 टेस्ला क्षमता की है. एक दिन में औसतन 10 से 12 मरीजों की एमआरआइ होगी. प्रतिदिन औसतन 20 से 25 मरीजों का एमआरआइ होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हड्डी रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, चेस्ट रोग विभाग सहित कई मरीजों को सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement