17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जेयू अपना निर्णय बताये : पार्थ

कोलकाता. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि संशोधित मसौदा कानून के विषय में पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी अपना निर्णय बताए. इसके बाद शिक्षा विभाग अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेगा. इस विषय में राज्यपाल से बातचीत हुई है लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं करेंगे. वे चाहते हैं कि उच्च शिक्षा […]

कोलकाता. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि संशोधित मसौदा कानून के विषय में पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी अपना निर्णय बताए. इसके बाद शिक्षा विभाग अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेगा.

इस विषय में राज्यपाल से बातचीत हुई है लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं करेंगे. वे चाहते हैं कि उच्च शिक्षा के संस्थानों में अनुशासन हर स्तर पर बना रहना चाहिए, इसके लिए सामूहिक रूप से कोशिश होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि सबको ऐसा लगता है कि कर्मचारियों द्वारा प्रेस या मीडिया के सामने मुंह खोलने पर, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला हमारा है, ऐसा नहीं है.

रिवाइज्ड अधिनियम के तहत यह फैसला जादवपुर यूनिवर्सिटी का है. उसे ही तय करना होगा. गाैरतलब है कि यूनिवर्सिटी में यह निर्देश जारी किया गया है कि अगर विश्वविद्यालय के किसी भी कर्मचारी को मीडिया और प्रेस में राज्य की नीति के अनैतिक प्रसार में लिप्त पाया गया तो यह रिवाइज्ड अधिनियम की गाइडलाइन का उल्लंघन माना जायेगा. इस नये फरमान के बाद शिक्षा जगत में सरकार व शिक्षा विभाग की आलोचना हो रही है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना है कि इस अधिनियम से उनके रोज के कामकाज में सरकार हस्तक्षेप बढ़ जायेगा. साथ ही कर्मचारियों की स्वतन्त्रता पर भी पाबंदी लग जायेगी. इस ड्राफ्ट का दूसरा क्लाज यह कहता है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर शिक्षकों के लिए अनुशासनात्मक अथॉरिटी हो सकता है आैर उसे इस मामले में कार्रवाई करने व न करने का निर्णय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें