15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रिटायर पुलिसकर्मी के पोते का दिन-दहाड़े अपहरण

अरवल : जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक रिटायर सब इंस्पेक्टर के पोते को अगवा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जिला पुलिस लाइन के पास इस घटना को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर का पोता निशांत राज अपने घर के पास रोजाना की तरह बच्चों के साथ खेल रहा था. अचानक […]

अरवल : जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक रिटायर सब इंस्पेक्टर के पोते को अगवा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जिला पुलिस लाइन के पास इस घटना को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर का पोता निशांत राज अपने घर के पास रोजाना की तरह बच्चों के साथ खेल रहा था. अचानक पहुंचे अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है. इस संबंध में रिटायर सब इंस्पेक्टर ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

घटना के बाद परिवार के लोगों में काफी दहशत है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले में अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के एसपी ने मामले की तहकीकात के लिये विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे का चाचा कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे का लेन-देन करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं अपहरण की वारदात सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें