12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं वर्तमान में जीता हूं और अभी क्रिकेट मेरा लक्ष्य : धौनी

मुंबई : भारत की सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनका जल्द संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.बीती रात यहां ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जिसमें धौनी, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, निर्देशक […]

मुंबई : भारत की सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनका जल्द संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.बीती रात यहां ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया जिसमें धौनी, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, निर्देशक नीरज पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियो के विजय सिंह शामिल हुए.

जब धौनी से उनके अगले कदम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है. जब मैं बडा हो रहा था, तो मेरी जिंदगी में दो ही विकल्प थे – क्रिकेट खेलना और पढ़ाई करना. जब मुझे नौकरी मिली तो मैं आश्वस्त हो गया कि अगर क्रिकेट नहीं हुआ तो मेरे हाथ में एक अच्छी नौकरी है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष देखना होगा और सोचना होगा कि लोग मुझे किस भूमिका में देखना चाहेंगे. मैं इसके बारे में बाद में सोचूंगा क्योंकि इस समय मैं क्रिकेट खेल रहा हूं और इस पर ही ध्यान देना चाहूंगा.’ धौनी ने कहा कि वह वर्तमान में जीने में विश्वास रखते हैं और अतीत या भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचते.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी भी यह सोचकर क्रिकेट नहीं खेला कि यह मेरे लिए मील का पत्थर है. जब हम स्कूल या पार्क में क्रिकेट खेलते थे तब हमारा एकमात्र लक्ष्य मैच जीतना होता था. मील के पत्थरों का इस्तेमाल कभी भी आपका भविष्य निर्धारित करने के लिए नहीं किया जा सकता. ‘ धौनी ने कहा, ‘‘ऐसा होता तो माइकल फेल्प्स को पांच ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था. केवल यह मायने रखता है कि कोई अपना काम कैसे जारी रखता है, वह इसमें कितना अच्छा है और उसे किस तरह आगे ले जा सकता है.’ धौनी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी. सुशांत ने इसमें धौनी की भूमिका निभायी है और फिल्म में अनुपम खेर, कायरा आडवाणी और अन्य भी काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें