ब्राज़ील के रियो डी जिनेरो में चल रहे 31वें ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाज़ मनोज कुमार 64 किलो भार वर्ग में लिथुआनिया के पेत्रउस्कास इवाल्डैस को हराकरअगले राउन्ड में पहुंच गए हैं.
पेत्रउस्कास इवाल्डैस ने लाइटवेट कैटेगरी में लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था.
मनोज कुमार लंदन ओलंपिक में भी खेले थे लेकिन वो क्वार्टर-फ़ाइनल में अपनी जगह नहीं बना सके थे.
मनोज ने ताजीकिस्तान राखिमॉव शाक्वाकात्झॉन को एआईबीए वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफ़िकेशन में हराकर रियो ओलंपिक में प्रवेश पाया था.
इससे पहले रियो ओलंपिक में 75 किलो भार वर्ग में भारतीय मुक्केबाज़ विकास कृष्ण यादव ने प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
गुरुवार को 56 किलो भार वर्ग में मुक्केबाज़ शिवा थापा रियो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए रिंग में उतरेंगे.
मनोज कुमार का अगला मुकाबला रविवार को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में उज़्बेकिस्तान के फ़ज़लीद्दीन ग़ैब्नाज़रॉफ से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)