नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही नहीं गयी है.
If UP CM is unable to govern then he must resign. Law&order situation getting worse:Mayawati on BJP leader attacked pic.twitter.com/uzTngeFGa3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2016
गौरतलब है कि कल रात भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने AK-47 से हमला कर दिया था. उनके काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. तेवतिया के साथ उनके छह अंगरक्षक भी घायल हो गये हैं. उनका इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है.