जसीडीह : जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. बरसात में सड़क पर काफी कीचड़ भी जमा हो गया है. इस सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में टैंकर, ट्रक समेत छोटी-बड़ी गाडि़यों का आवगमन होता है. इस सड़क से हो कर इंडियन ऑयल टर्मिनल समेत कोंकरीबांक, छोटा मानिकपुर, बदलाडीह समेत कई गांव के लोगों आवाजाही होती है.
सड़क के जर्जर होने के कारण हर दिन तेल के टैंकर व ट्रक फंस जाते हैं. वहीं कई छोटी-छोटी घटना भी हो चुकी है. इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य प्रबंधक राजीव बंधोपाध्याय ने बताया कि मुख्य सड़क से टर्मिनल तक की लंबाई मात्र 1.7 किलोमीटर है, लेकिन इस दूरी तक सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है.
प्रतिदिन लगभग छह सौ तेल टैंकरों का अवागमन होता है. अगर कोई टैंकर पलट जाये तो बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क के बगल से ही हल्दिया-बरौनी पाईप लाइन गुजरती है, जिसमें 24 घंटे तेल का प्रवाह होता रहता है. सड़क पर तेल का टैंकर पलटा तो अनहोनी हो सकती है. कहा कि ऐसी परिस्थिति में झारखंड के 12 जिलों में तेल की सप्लाई बंद हो सकती है. कहा कि एक माह पूर्व उपायुक्त को आवेदन दिया गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.