23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में एक बार हिरासत में लिये गये शाहरुख खान, शिवसेना ने कहा जब वहां इनटॉलरेंस है तो जाते क्यों हो?

नयी दिल्ली : बॉलीवुडकेअभिनेताशाहरुखखान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. हालांकि जांच के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया. हिरासत से छूटने के बाद शाहरुख नेखुद ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया. शाहरुख खान के साथ हुए इस व्यवहार […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुडकेअभिनेताशाहरुखखान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. हालांकि जांच के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया. हिरासत से छूटने के बाद शाहरुख नेखुद ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया. शाहरुख खान के साथ हुए इस व्यवहार पर देश में राजनीति भी शुरू हो गयी है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने जहां इसकी भर्त्सना की है. उधर, ऐसे मुद्दों परअपनेअंदाज मेंटिप्पणी करने वालीशिवसेना ने भी ऐसे व्यवहार की निंदा की है.शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि शाहरुख खान भारतके एककलाकारहैऔर जाने-माने शख्स हैं,ऐसे में उनके साथबार-बार ऐसा व्यवहारकरना उचित नहीं है. राउत ने कहा कि शाहरुख भारत में इनटालरेंस की बात कहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इनटालरेंस तो उन्हें अमेरिका में देखना पड़ रहा है. उन्होंने शाहरुख खान को सलाह देते हुए कहा कि जिस देश में बार-बार ऐसा व्यवहार होता हो, वहां आखिर जाना ही क्यों? उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को वहां नहीं जाना चाहिए.

इस घटना के बाद अमेरिका ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निशा बिस्वाल ने कहा कि वो एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए माफी मांगती हैं. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर अमेरिकी राजनयिक भी रोक जाते हैं.

शाहरूख ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में जिस तरह से सुरक्षा होती है, मैं उसे पूरी तरह से समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन में हिरासत में ले लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है.’ 50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते समय कई बढ़िया पोकेमॉन पकड़ पाया.’ विदेश मंत्रालय ने इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है कि भारतीय सुपरस्टार को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में क्यों लिया गया.

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को अमेरिकी हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है. वर्ष 2012 में खान को न्यूयार्क हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने दो घंटे तक हिरासत में रखा था. तब अमेरिकी कस्टम एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने पर ‘‘गहरा’ खेद जताया था. वर्ष 2009 में भी खान को न्यूजर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उनका नाम कंप्यूटर की अलर्ट लिस्ट में आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें