13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को कोई राहत नहीं

कटाव जारी. दर्जनों घर समाये कोसी के कोख में नदी की तेज धारा व कटाव की चपेट में आने से सदर प्रखंड सहित किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली व मरौना प्रखंड अंतर्गत तटबंध के भीतर कई घर नदी में विलीन हो गये हैं. बेघर हुए लोगों के समक्ष भोजन-पानी, पशु चारा आदि की समस्या बनी हुई है. […]

कटाव जारी. दर्जनों घर समाये कोसी के कोख में

नदी की तेज धारा व कटाव की चपेट में आने से सदर प्रखंड सहित किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली व मरौना प्रखंड अंतर्गत तटबंध के भीतर कई घर नदी में विलीन हो गये हैं. बेघर हुए लोगों के समक्ष भोजन-पानी, पशु चारा आदि की समस्या बनी हुई है.
सुपौल : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कोसी का जलस्तर कम होने के बाद कटनिया का कहर प्रारंभ हो गया है. नदी की तेज धारा व कटाव की चपेट में आने से सदर प्रखंड सहित किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली व मरौना प्रखंड अंतर्गत तटबंध के भीतर कई घर नदी में विलीन हो गये हैं. सदर प्रखंड अंतर्गत बलवा, तेलवा, गोपालपुर सिरे, घूरन, बैरिया, बसबिट्टी, रामदतपट्टी, बकौर आदि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. सैकड़ों बाढ़ पीड़ित कोसी की विनाशलीला से तबाह होकर तटबंध व उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. बेघर हुए लोगों के समक्ष भोजन-पानी, पशु चारा आदि की समस्या बनी हुई है.
सरकार द्वारा पीड़ितों को अब तक अपेक्षित रूप से राहत सामग्री प्रदान नहीं की गयी है. वहीं पीड़ितों के बीच अब तक राहत अनुदान राशि का वितरण नहीं किया गया है. जिससे बाढ़ पीड़ितों में असंतोष का माहौल व्याप्त है. गौरतलब है कि तटबंध के भीतर करीब 150 गांवों में बसे लोगों को हर वर्ष मॉनसून काल में कोसी की बाढ़ त्रासदी झेलनी पड़ती है. बाढ़ की समस्या के निदान हेतु जन प्रतिनिधि व सरकारी महकमे द्वारा कई बार बड़े-बड़े दावे किये गये हैं. लेकिन इसका स्थायी निदान नहीं किये जाने के कारण तटबंध के भीतर रहने वाले ग्रामीणों को हर वर्ष बाढ़ की पीड़ा झेलना उनकी नीयति बन गयी है.
लोगों ने घर-बार तोड़ कर उंचे स्थानों पर शरण लिये
गत दो दिनों से कोसी नदी का प्रभावित क्षेत्र में भीषण कटाव जारी है. कटाव की चपेट में आने से दर्जनों घर कोसी की जल धारा में समा चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने अपने घर-बार तोड़ कर उंचे स्थानों की ओर पलायन प्रारंभ कर दिया है.
24 घंटों के भीतर कोसी का तांडव जारी
मिली जानकारी अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत स्थित मरीचा गांव में कोसी का तांडव जारी है. नदी की तीव्र धारा ने दर्जनों घरों को अपनी कोख में समा लिया है. पीड़ित लंबोदर मिश्र, बच्चन झा, शैलेंद्र मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, श्रीयानंद मंडल, ताराकांत मिश्र, मुकेश मिश्र, मोहन मिश्र आदि ने बताया कि उनके घर कोसी में समा चुके हैं. कटाव निरंतर जारी है. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. गांव के लोग घरों से अपना जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर कुच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कटाव व अन्य समस्या के संबंध में सदर अंचल के अंचलाधिकारी को सूचना दी गयी है. बावजूद बाढ़ व कटाव पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार की राहत सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने बताया कि गांव में पूर्व में भी कई घर कट चुके हैं. गांव का प्राथमिक विद्यालय भी नदी की विशाल जल धारा की भेंट चढ़ चुका है. लोगों में त्राहिमाम की स्थित बनी हुई है. पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री एवं पर्याप्त संख्या में नाव की बहाली करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें