13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी रात गर्मी से बेचैन रहे लोग

पीक ऑवर में कम हो जाता है आवंटन, रात भर हो रही कटौती 20 मेगावाट िबजली की आवश्यकता, मिल रही छह से 12 मेगावाट रक्सौल ग्रिड से नेपाल को दी जाती है निर्बाध बिजली रक्सौल : बिजली का कम आवंटन होने के कारण शहर के लोगों को अनियमित बिजली आपूर्ति से काफी परेशानी हो रही […]

पीक ऑवर में कम हो जाता है आवंटन, रात भर हो रही कटौती

20 मेगावाट िबजली की आवश्यकता, मिल रही छह से 12 मेगावाट
रक्सौल ग्रिड से नेपाल को दी जाती है निर्बाध बिजली
रक्सौल : बिजली का कम आवंटन होने के कारण शहर के लोगों को अनियमित बिजली आपूर्ति से काफी परेशानी हो रही है. अप्रैल से लेकर अगस्त तक अपवाद में एक दो दिन रक्सौल पॉवर ग्रिड को मांग के अनुसार बिजली दी गयी है. शेष सभी दिनों में 10 से 15 घंटे के बीच आपूर्ति की गयी है. बिजली कटौती के बीच पड़ रही भीषण गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. आने वाले दिनों में बिजली की स्थिति में सुधार होगा, इसकी संभावना कम ही है.
रक्सौल सब स्टेशन से आदापुर, रामगढ़वा, रेलवे-औद्योगिक, शीतलपुर, रक्सौल टाउन एक व रक्सौल टाउन दो फीडर को बिजली की आपूर्ति की जाती है. रक्सौल सब स्टेशन के सभी फीडर को चलाने के लिए 20 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है. लेकिन हाल के दिनों में महज छह से 12 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस कारण लगातार बिजली कटौती करनी पड़ रही है. कम आवंटन के बीच लगातार आ रहे फॉल्ट के कारण भी घंटों आपूर्ति बाधित रही है. इन सब का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी पीक ऑवर में शाम के वक्त हो रही है, जब लोगों को बिजली की ज्यादा जरूरत होती है. उस वक्त फॉल्ट तो कम आवंटन की बात कह कर आपूर्ति बंद कर दी जाती है.
रात में खूब हो रही कटौती: पिछले दो दिनों से रात के समय लगातार बिजली की अधिक कटौती की जा रही है. रक्सौल फीडर को तो फिर भी कुछ घंटे ही सही रात में आपूर्ति मिल जा रही है, लेकिन रक्सौल के अलावा रामगढ़वा, आदापुर का हाल काफी खराब है. कम आवंटन होने के कारण इन फीडर को रात-रात भर आपूर्ति नहीं की जा रही है. शाम के समय रक्सौल टाउन को आठ से 10 बजे तक बंद करने के बाद एक घंटा रामगढ़वा तो एक घंटा आदापुर को आपूर्ति दी जाती है.
सके बाद रात में यदि पावर कम हुआ तो पूरी सप्लाई बंद करके रक्सौल शहर को बिजली दी जाती है. बिजली विभाग के इस रवैये से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं में रोष है.
बुधवार की रात बिजली का हाल: बुधवार की रात शाम से सब स्टेशन को ग्रिड से छह मेगावाट बिजली मिल रही थी. ऐसी स्थिति में एक फीडर को चालू रखा जा सकता था. लिहाजा आदापुर, रामगढ़वा में रात भर में करीब एक घंटे बिजली मिली तो फॉल्ट के कारण रक्सौल के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को रात के आठ बजे से 10 बजे, रात को 10:10 बजे से 11:00 बजे, 1:25 बजे से 3:35 बजे व सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक बिजली की कटौती की गयी. इस कारण पूरी रात लोग गर्मी से बेचैन रहे.
कम आवंटन और फॉल्ट से परेशानी: विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता चंद्रकांता नायक ने बताया कि बुधवार को बेतिया ग्रिड से रक्सौल ग्रिड लाइन में जंफर में खराबी आयी थी. इस कारण बुधवार को अनियमित आपूर्ति हो रही थी. इसके साथ मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है. इस कारण कटौती कर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से सभी फीडर को बिजली देने का प्रयास किया जाता है. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसको लेकर अपडेट किया गया है, जब आवंटन मांग के अनुसार होने लगा तो नियमित बिजली की सप्लाई की जायेगी.
गर्मी से बढ़ रही परेशानी: इन सब के बीच लगातार बिजली कटौती के बीच पड़ रही गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. गुरुवार को रक्सौल व इसके आस-पास के इलाके का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे. तेज धूप व गर्मी के कारण लोग अपने घरों से निकलने में भी परहेज करते देखे गये. मौसम पूर्वानुमान विभाग परवानीपुर नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार सीमाई इलाके में शुक्रवार से बारिश की संभावना जतायी गयी है. जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें