मोतीपुर : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक फोटो वायरल कर उन्माद फैलाने के प्रयास आरोप मे डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार व कथैया थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बुधवार को रसुलपुर निवासी बिनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसे महिमा गोपीनाथपुर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल व सिम बरामद किया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिनोद कुमार ने व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक तसवीर डाल दी थी. वह वायरल हो रही थी. इस तसवीर के वायरल होने से धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका बढ़ गयी थी. कई जगहों से लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी. वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.