जहानाबाद,नगर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला विद्यालय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में आकांक्षा कुमारी, स्मिता कुमारी एवं मधु कुमारी ने प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं 200 मीटर दौड़ में फ्रुटी कुमारी, आकंक्षा कुमारी, पम्मी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में मीनु कुमारी, दौलती कुमारी, रीमा कुमारी, 800 मीटर दौड़ में मनीषा कुमारी, वंदना कुमारी, खुशी शर्मा, 1500 मीटर दौड़ में मनीषा कुमारी, रेश्मा प्रवीण, अंजनी भारद्वाज, 3000 मीटर दौड़ में मनीषा कुमारी, पम्मी कुमारी,साधना कुमारी, उंची कूद में प्रीति कुमारी, फ्रुटी कुमारी, मेघा भारती, लंबी कूद में दौलती कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी ने प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बैडमिंटन में संजना सिन्हा विजेता बनी जबकि मनीषा कुमारी उप विजेता रही.
वहीं खो-खो में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद तथा कब्बड़ी में उच्च विद्यालय सागरपुर विजेता रहा. प्रतियोगिता के उपरांत विजेता खिलाडियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खेल का भी बड़ा महत्व है. इससे शारीरिक,मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद ने कहा कि वे सभी विद्यालयों को खेल के प्रति जागरूक रहने के लिए निर्देशित करेंगे. साथ ही क्रीड़ा कोष का खर्च विद्यालय के खेलों में करने का निर्देश दिया जायेगा. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी भी उपस्थित थे. समापन अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार द्वारा किया गया.