भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
Advertisement
अभियान . गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने दिया था कार्रवाई का निर्देश
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त एसआइटी की टीम ने किऊल-गया रेलवे लाइन के पास बायपास पर की छापेमारी प्रेसवार्ता करते एसपी अशोक कुमार व कर्वया थानाध्यक्ष. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये पुलिस अभियान में 123 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया व वाहन के […]
एसआइटी की टीम ने किऊल-गया रेलवे लाइन के पास बायपास पर की छापेमारी
प्रेसवार्ता करते एसपी अशोक कुमार व कर्वया थानाध्यक्ष.
गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये पुलिस अभियान में 123 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया व वाहन के चालक फरार हो गये.
लखीसराय : गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर कवैया थाना क्षेत्र में जारी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान किऊल-गया रेलवे लाइन के दक्षिण निर्माणाधीन बाइपास सड़क पाया के नजदीक एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित रॉयल स्टेग कंपनी की कुल 123 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली़ हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया व वाहन के ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे़
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने स्थानीय कवैया थाना पुलिस चेंबर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने किऊल-गया रेलवे लाइन के दक्षिण निर्माणाधीन बायपास सड़क के पायलिंग नंबर चार के नजदीक से एक स्कॉर्पियो वाहन से रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 72 बोतल, 375 एमएल का 71 बोतल, 180 एमएल का 236 बोतल बरामद किया गया़ उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर व शराब के धंधेबाज भागने में सफल हो गये़ छापेमारी दल में कवैया थाना के एसआइ लव कुमार सिंह व बीएचजी के सुरक्षा बल शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement