15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अघोषित संपत्ति को करें घोषित, नहीं होगी पूछताछ

व्यापारियों को मिली आय घोषणा योजना की जानकारी चक्रधरपुर : आयकर विभाग जमशेदपुर द्वारा गुरुवार को चक्रधरपुर सालूजा मैरेज हॉल परिसर में व्यापारियों को आय घोषणा योजना 2016 की जानकारी दी गयी. मौके पर आयोजित सभा में मुख्य रूप से संयुक्त आयकर आयुक्त गौतम पात्रा, आयकर अधिकारी अनिल कुमार मोहन, धनेश्वर महतो व आयकर निरीक्षक […]

व्यापारियों को मिली आय घोषणा योजना की जानकारी

चक्रधरपुर : आयकर विभाग जमशेदपुर द्वारा गुरुवार को चक्रधरपुर सालूजा मैरेज हॉल परिसर में व्यापारियों को आय घोषणा योजना 2016 की जानकारी दी गयी. मौके पर आयोजित सभा में मुख्य रूप से संयुक्त आयकर आयुक्त गौतम पात्रा, आयकर अधिकारी अनिल कुमार मोहन, धनेश्वर महतो व आयकर निरीक्षक प्रवीण चौहान आदि ने बताया कि आयकर दाता को यह संदेश देना है कि वे स्वयं अपनी आय की घोषणा इस योजना के माध्यम से कर सकते हैं. उक्त योजना एक करदाता के लिए कितना फायदेमंद है और इसके माध्यम से देश की प्रगति में कैसे अपना योगदान दे सकते हैं,
पर जानकारी दी गयी. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से करदाता अपने अघोषित संपत्ति को घोषित कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें करदाताओं से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जायेगी. ये पूूरी तरह गोपनीय रहेगी. करदाता आय घोषणा योजना 2016 के प्रपत्र फॉर्म एक को भर कर सीधे आयुक्त के पास भेज सकते हैं. करदाता को अपने घोषित संपत्ति का 45 प्रतिशत तीन किस्तों में जमा करना होगा. पहली किस्त (25%) 30 नवंबर 2016, दूसरी किस्त (25%) मार्च 2017 तक तथा तीसरी किस्त 30 सितंबर 2017 (50%) तक करना है. कार्यक्रम का आयोजन रॉटरी क्लब चक्रधरपुर के सहयोग से किया गया. मौके पर रॉटरी क्लब के अध्यक्ष बलराज हिंदवार, प्रफुल्ल पाठक, प्रवीर प्रमाणिक, बिनोद भगेरिया, संजय भगेरिया, गौरी शंकर महतो, राजेश आजमानी, श्याम मोहता, श्रवण केजरीवाल, राकेश महेश्वरी, विनोद साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें