रियो डि जिनेरियो : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिडी और एसएसपी चौरसिया की रियो ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं रही और उन्होंने क्रमश: तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया. पहले दिन के खेल के बाद एशियाई टूर में नंबर एक लाहिडी संयुक्त 49वें और इंडिया ओपन विजेता चौरसिया संयुक्त 27वें स्थान पर हैं.
BREAKING NEWS
ओलंपिक में भारतीय गोल्फरों की खराब शुरुआत
रियो डि जिनेरियो : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिडी और एसएसपी चौरसिया की रियो ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं रही और उन्होंने क्रमश: तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया. पहले दिन के खेल के बाद एशियाई टूर में नंबर एक लाहिडी संयुक्त 49वें और इंडिया ओपन विजेता चौरसिया […]
गोल्फ की ओलंपिक में 112 साल बाद वापसी हुई है. लाहिडी ने पांच बोगी की और इस बीच केवल दो बर्डी बनायी जबकि चौरसिया ने चार बर्डी बनायी लेकिन साथ ही चार बोगी भी की. इन दोनों को आलंपिक गोल्फ कोर्स से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आयी. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर ने आठ अंडर 63 का कार्ड बनाया और वह शीर्ष पर चल रहे हैं. उनके बाद कनाडा के ग्राहम डेलेट (66) और थामस पीटर्स (67) का नंबर आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement