धर्मशाला : धर्मकोट के ध्यान केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल सड़क मार्ग से चंडीगढ के लिए रवाना हुए जहां से वह विमान से दिल्ली जाएंगे.
Returning back from 10 day Vipassna course. Feeling v fresh n energetic
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2016